मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2024 - आज के समय में प्रदेश के सभी किसान अवारा (छुट्टा) पशुओं से परेशान है, जिससे फसलों को अत्याधिक नुकसान से किसानों को आर्थिक हानि होती है, जिस कारण किसानों का मनोबल गिर रहा है तथा शहरों की तरफ किसानों का पलायन बढ़ रहा है, जिस कारण ही फसलों की उत्पादकता कम होने के कारण ही फसलों की कीमतें आसमान छूती नजर आती है। जबकि किसान के मेहनत के सामने यह कीमते No Profit No Loss में रहती है। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किसानों की महत्वाकांक्षी योजना का शुभारम्भ किया गया है जिसके बारे में हम आज के Sarkari Yojana के लेख मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2024 में विस्तार से जानेंगे।
इस योजना के अन्तर्गत खेतों की सुरक्षा हेतु खेतों की मेड़ पर सोलर फेन्सिंग (सोलर बाड़) के द्वारा खेतों को घेरा जायेगा। इस योजना की खासियत यह है कि इससे छुट्टा पशु और किसानों की फसलें दोनों ही सुरक्षित रह सकेगी, सोलर फेन्सिंग में 12 वोल्ट की विद्युत धारा प्रवाहित होगी, जो कि मानव एवं पशुओं दोनों के लिये नुकसान दायक नहीं है। इसकी एक खासियत यह भी है कि फेन्सिंग के पशुओं के सम्पर्क में आते ही एक सायरन बजेगा और 12 वोल्ट का छटका एवं सायरन की आवाज से पशु खेत से दूर चले जायेंगें।
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2024 की पात्रता इस योजना के लिये उत्तर प्रदेश के सभी छोटे, लघु, सीमान्त किसान पात्र होंगे।
मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2024 के लाभ इस योजना के लिये उत्तर प्रदेश के छोटे, लघु, सीमान्त किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत का 60 प्रतिशत या 1.43 लाख रुपये, जो भी कम हो का अनुदान दिया जायेगा।
दस्तावेज
1- आधार कार्ड
2- निवास प्रमाण पत्र
3- आय प्रमाण पत्र
4- जमीन के दस्तावेज
5- पासबुक (आधार लिंक)
6- मोबाइल नं0 (आधार लिंक)
7- पासपोर्ट फोटो

